मनोहरपुर-प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ ने एकीकृत पारा शिक्षक संघ के विरुद्ध खोला मोर्चा.
मनोहरपुर:प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की बैठक शुक्रवार को मनीपुर स्थित आम बागान में हुई.बैठक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष आनंद किशोर महतो के अध्यक्षता में संपन्न हुई.जिसमें संगठन एवं विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.साथ ही गलत तरीके से एकीकृत मोर्चा का गठन एवं 4% प्रतिशत वृद्धि के नाम पर चंदा उगाही करने के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही सभी ने इसका घोर निंदा किया.वहीं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ मनोहरपुर कमेटी का कहना है कि एकत्रित पारा शिक्षक संघ मोर्चा संगठन को गुमराह कर रहे है.हमारे संग से कोई भी साथी एकत्रित मोर्चा में नहीं गए हैं .हम एकजुट हैं और प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं.तथाकथित एकीकृत मोर्चा के सदस्यों के द्वारा 4% मानदेय वृद्धि के नाम पर जो चंदा उगाही का काम कर रहे हैं.इसका प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ घोर निंदा करता है.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 4% वृद्धि के नाम पाड़ किसी तरह का कोई भी चंदा नहीं देंगे.क्योंकि एक से पांचवीं कक्षा तक के सहायक अध्यापकों का अपने-अपने पंचायत भवन में ही अनुमोदन होगा एवं छठवीं से आठवीं तक के सहायक अध्यापकों का प्रखंड कार्यालय में अनुमोदन होगा.सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपने-अपने पंचायत में बैठक कराने हेतु प्रयासरत रहें.इस बैठक में मुख्य रूप से रत्नाकर दास,हेमंत कुमार दास,शिवनाथ महतो,जोगन होरो “,सीमा कुमारी मुंडारी,गीता सांडिल,आशा पूर्ती,सुनीता शांडिल?जयंती वाईफाई,मनोहरी पूर्ति,मुक्ता नाग,रजनी कुमारी दास,ईसा समद समेत काफी संख्या में प्रशिक्षित सहायक अध्यापक अध्यापिका उपस्थित थे.