मनोहरपुर-ईआईटी सेंटर में विधिक सेवा जागरूकता कार्यशाला आयोजित.
मनोहरपुर: बुधवार को ईआईटी कंप्यूटर सेंटर मनोहरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पक्षिमी सिंहभूम की ओर से एक दिवसीय विधिक जागरुकता कार्यशाला का अयोजन किया गया. पीएलभी डॉ.अशोक कुमार महतो ने सेंटर के बच्चों को भ्रूणहत्या.गिरफ्तारी व्यक्ति का अधिकार,डायन प्रथा प्रतिषेध ,मनरेगा, बाल श्राम, महिला कोट,नायायिक विधिक सेवा आदि के बारे विस्तार रूप से जानकारी दिया.सेंटर फॉर केटीलेजिग चेंज के गोवर्धन ठाकुर ने किशोर किशोरी हिंसा, बाल विवाह, पलायन, मानव तस्करी, युवा मंत्री केन्द्र महावरी, यौन शोषण, पोस्को ऐक्ट आदि के बारे मे विस्तार से छात्र छात्राओं को जानकारी दिया.वहीं राष्ट्रीय भष्ट्राचार नियंत्रण एवं कल्याण संगठन के अनिल कुमार महतो ने कहा कि कोई भी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय में अपने कार्य को कराने में आपसे अनवश्यक शुल्क लेने पर आप कहां इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.इसके बारे जानकारी दिया.इस जागरूकता कार्यशाला में मुख्य रूप से ईआईटी सेंटर मनोहरपुर( इन्दिरा नगर) संस्था के डायरेक्टर सहदेव प्रसाद गुप्ता,शिक्षिका प्रिया नाग,स्वति नाग,हेमा कुमारी,ज्योति मुखी,प्रियंका महतो,मोहित कुमार समेत सेंटर के सभी छात्र छात्रायें उपस्थित थे.