मनोहरपुर-हूल दिवस पर मंत्री जोबा मांझी ने झारखंड के वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि.
मनोहरपुर: शुक्रवार को हूल दिवस पर मनोहरपुर,आनंदपुर में श्रद्धांजलि सभा एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.वहीं आनंदपुर मुक्तिपत्थर स्थित शहीद स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सूबे की महिला एवं बाल विकास सह सामाजिक सुरक्षा कबीना मंत्री सह मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी उपस्थित थी.श्रीमती मांझी ने वीर शहीद सिदो-कान्हू,चांद-भैरव की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर झारखंड के अन्य वीरों को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया.उन्होंने कहा कि हूल दिवस अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ प्रतीक है.देश की आज़ादी के लड़ाई में सिदो-कान्हू,चांद-भैरव व् अन्य झारखंड के वीर सपूतों का अहम् योगदान है.हमें अपने वीर शहीदों पर गर्व है.और उन्हें कोटी-कोटी नमन करते है.साथ ही उनके सपनों को साकार करने में सतत प्रयासरत है.यही उन वीर शहीदों की सच्ची श्रध्दांजलि होगी.इस मौके पर हूल मुक्तिपत्थर समिति के प्रमुख सुशील हेंब्रोम,बिनोद हेंब्रोम,शिवनाथ हांसदा,दिलीप मरंडी समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.