मनोहरपुर-छोटानागरा पुलिस मानव तस्करी की शिकार युवती को परिजनों को किया हवाले.
मनोहरपुर: छोटानागरा पुलिस मानव तस्करी के शिकार युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द किया है.उल्लेखनीय है कि दो साल पूर्व मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत छोटा नागरा थाना के दुईया गांव से मानव तस्करी की शिकार युवती को दिल्ली ले जाया गया था.छोटानागरा थाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने अपनी पुलिस टीम और दिल्ली के पश्चिम विहार थाना पुलिस के सहयोग से पश्चिम विहार निवासी वैभव गुप्ता के घर से उक्त युवती को बरामद कर लिया.विगत शनिवार को शाम उसे चाईबासा स्थित सीडब्ल्यूसी कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था.जहां से जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.पुलिस के अनुसार दुईया गांव के बामिया लागुरी की बेटी विगत जून 2021 को मानव तस्करी कि शिकार हुई थी.मामले में पुलिस ने गुदड़ी थाना क्षेत्र के बांदू गांव निवासी अलविस टोपनो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.उसी की निशानदेही पर युवती को दिल्ली के पश्चिम विहार से बरामद किया गया था.जबकि मामले में एक अन्य नामजद अभियुक्त छोटा नागरा थाना निवासी मंदरु चांपिया फ़िलहाल फरार चल रहा है.पुलिस उसकी गिरफ्तारी में लगी हुई है.मामले को लेकर पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवती की बरामदगी को लेकर जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर और डीएसपी अजीत कुजूर के द्वारा एक टीम गठित किया गया था.गठित पुलिस टीम ने ही युवती को दिल्ली स्थित वैभव गुप्ता के घर से बरामद किया है.युवती वैभव के यहां नौकरानी थी.मामले में पश्चिम विहार दिल्ली थाना में वैभव गुप्ता के विरुद्ध भी एक केस दर्ज किया गया है.