मनोहरपुर-मनीपुर फ़ॉरेस्ट चेक नाका समीप कार दुर्घटनाग्रस्त,कार सवार दंपति बाल बाल बचा.
मनोहरपुर: बुधवार शाम मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग पर मनीपुर फ़ॉरेस्ट हांथी चेक नाका के समीप एक महिंद्रा एसयूबी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया.कार में सवार दंपति इस दुर्घटना में बाल बाल बच गया.सिर्फ़ दोनों पति पत्नी को मामूली चोटें आई है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ कार चालक एस महतो लोहनीपाड़ा जिला सुंदरगड़ उड़ीसा का रहने वाला है.उसने बताया कि वे अपनी पत्नी के संग एक शादी समारोह में शिरकत करने सोनुआ के बिनका गांव जा रहे थे.तभी मनोहरपुर हांथी चेक नाका के समीप मार्ग पर कार के सामने एक मवेशी आ गया.उसे बचाने के दौरान उनकी एसयूबी कार अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया.जिससे उनके कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.