मनोहरपुर-शहर में पागल कुत्तो का आतंक,दर्जनों लोग हुए शिकार.

मनोहरपुर: मनोहरपुर शहर में इन दिनों आवारा कुत्तो का भरमार हो गया है.इधर दो दिनों से पागल कुत्तो के आतंक से दर्जनों से अधिक लोग शिकार हुए है.जिससे दूरदराज से मनोहरपुर शहर में बाजार करने आने वाले लोगों में चिंता बढ़ा दी है.वहीं पागल कुत्ते के शिकार मनोहरपुर,चिड़िया.व आस पास के अलावा अन्य शहरों से आने वाले दर्जनों लोग भी प्रभावित हुए है.जिससे मनोहरपुर आने वाले आम लोगों में भय का माहौल छाया हुआ है.इधर वीते सोमवार और आज मंगलवार दो दिनों के अंतराल में मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पागल कुत्ते के काटने से दर्जनों घायल लोग उपचार के लिए पहुंचे.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने पीड़ित घायल व्यक्तियों को उपचार के दौरान रेविशपुर इंजेकसन के अलावा जीवन रक्षक दवा दिया जा रहा है.वहीं उपचार कर रहे चिकित्सकों ने पीड़ित घायलों को सावधानी बरतने एवं समय पर अस्पताल में आकर शेष इंजेकसन लगाने को कहा है. पागल कुत्तो का शिकार पीड़ित लोगों का नाम इस प्रकार है:-1/सीमा दास 30 मनोहरपुर,2/कुंवारी केरकेट्टा 23 तिरला,3/सलोमी होनहागा 16 नंदपुर,4/जीतमनी भेंगरा 21 चिड़िया,5/सुखो धनवार 26 पुरनापानी,6/रीना जोजो 35 रायकेरा,7/ जगन्नाथ दास 40 मनोहरपुर,8/राजेश ग्वाला 44 मनोहरपुर,9/कार्तिक राम 62 मनोहरपुर,10/बंका गोप 22 मनोहरपुर आदी समेत दर्जनों से अधिक लोग पागल कुत्ते के शिकार हुए है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.