मनोहरपुर-गोइलकेरा हत्याकांड में फ़रार अभियुक्त रवि पूर्ति गिरफ्तार,गया जेल.

मनोहरपुर: गोइलकेरा थाना हत्या कांड में फ़रार चल रहे मुख्य अभियुक्त रवीन्द्र पूर्ति उर्फ रवि को पुलिस कल गुरुवार को गिरफ़्तार किया है.वहीं रवि पूर्ति पर ज़मीनी विवाद को लेकर उनपर छह लोगों की हत्या करने का आरोप है.गोइलकेरा थाना कांड संख्या 13 /1999 दिनांक 7.6. 99 धारा 147 /148/ 149 /302 भादवी 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी अभियुक्त रविंदर पूर्ति उर्फ रवि पूर्ति उम्र करीब 57 वर्ष पिता कुजरी पूर्ति सा0 कुरकुटिया थाना गोइलकेरा जिला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा कुर्की अधिपत्र निर्गत किया गया था.उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा शुक्रवार को उचित मार्गरक्षण में माननीय न्यायालय में उपस्थापन पश्चात मंडल कारा चाईबासा भेजा गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.