मनोहरपुर-सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर,राउरकेला रेफर.
मनोहरपुर:शुक्रवार दोपहर मनोहरपुर चिड़िया मुख्य सड़क मार्ग नंदपुर चौक के समीप सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.108 एंबुलेंस के मदद से घायल युवक को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर करने को कहा है.चूंकि युवक का पहचान एवं परिवार के बारे जानकारी नहीं होने पर रेफर नहीं किया जा सका है.फ़िलहाल युवक का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.वहीं इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल युवक छोटानागरा थाना अंर्तगत उसरुईयां गांव का रहने वाला है किंतु फ़िलहाल उनका नाम का पता नहीं चल पाया है.घटना के वक्त मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया की युवक बाईक से तेज रफ़्तार में मनोहरपुर की ओर जा रहा था.नंदपुर चौक के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे रखी ईट के ढेर से टकरा गया.जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.तथा उसकी बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गया.वहीं मनोहरपुर पुलिस मौके पर वहां पहुंचकर आगे की कारवाई में जुटी है.