मनोहरपुर-बाईक से गिरकर युवक घायल,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: वीती गुरुवार रात मनोहरपुर ऊंधन धानापाली मार्ग गोपीपुर के समीप बाईक सवार युवक घायल हो गया.उसे देर रात मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में युवक का इलाज चल रहा है.घायल युवक 24 वर्षीय कार्तिक धनवार ग्राम लाईलोर पंचायत के रबंगदा गांव का रहने वाला है.घटना के बारे उसके परिजन ने बताया कि कल रात युवक अपने बाईक से उर्किया गांव से अपने घर रबंगदा लौट रहा था.तभी गोपीपुर गांव के समीप विपरीत दिशा एक पिकअपभेन आ रहीं थी.तेज रफ्तार पिकअप भेन के चपेट में आने से देख युवक अपनी बाईक को सड़क किनारे उतार दिया.जिससे गिरने से युवक के चेहरे में गंभीर चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो में अंदरूनी चोट लगी है.जहां युवक का मनोहरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.