मनोहरपुर-हूल दिवस पर खेलकूद प्रतीयोगिता आयोजत.

मनोहरपुर: आनंदपर प्रखंड के ग्राम बाधचट्टा में हूल दिवस पर ख़ेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम के बुजूर्ग रायसिंह मुरमू सिदो-कान्हू की तस्वीर पर फूलमाल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया.वहीं इस उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में बाघचट्टा गांव व आस-पास क्षेत्र के बच्चों ने हिस्सा लिया.तथा इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता प्रतिभागी बच्चों को गांव के बुजूर्ग श्री मुरमू द्वारा पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.इस मौके पर आयोजन समिति के प्रमुख दिलीप मरांडी.रायसिंह मुर्मू,भोलराम मुर्मू,लखिंद्र मुर्मू ,प्रेम मरांडी समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.