मनोहरपुर-मृत युवती के परिजनों से मिले मंत्री जोबा मांझी,बड़कुंवर गागराई,न्याय दिलाने का दिया भरोसा.

मनोहरपुर: चिड़िया ओपी थाना क्षेत्र अंकुआ में विगत दिन तिरला गांव की युवती से दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या की खबर सुनकर गुरुवार को मंत्री व स्थानीय विधायक जोबा मांझी और पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई उनके तिरला स्थित आवास पहुंचे.तथा परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें इस हत्याकांड में शामिल दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया.वहीं मौके पर मंत्री जोबा मांझी ने ज़िला के पुलिस कप्तान से इस विषय पर फ़ोन पर बात किया.साथ ही हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर सजा दिलाने को कहा.इस दौरान जोबा मांझी ने अपनी ओर से मृत युवती के परिजन को आर्थिक सहयोग की साथ ही सामाजिक सुरक्षा के तहत मौके पर उपस्थित मनोहरपुर के सीओ को तत्काल बीस हज़ार राशी देने को कहा.इस मौके पर उनके साथ ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,मुखिया पूजा कुजूर.बीडीओ हरि उरांव,सीओ रवीश राज सिंह,अज़हर अली,बंधना उरांव,बहनु तिर्की,पंकज महतो,अंबिका चौधरी,किशोर डागा,बिनोद सिंह,सबन धनवार आदि अन्य लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.