मनोहरपुर-ज़िला परिषद उपाध्यक्ष के हांथो हाईब्रिड धान बीज का हुआ वितरण.

मनोहरपुर: कृषी विभाग की ओर से प्रखंड मुख्यालय मनोहरपुर में सोमवार को कृषी कार्यशाला आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव उपस्थित थे.वहीं कृषी विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रखंड के किसान मित्र एवं किसान भाईओं ने हिस्सा लिया.मौके पर उपस्थित प्रखंड कृषी तकनीकी प्रबंधक आभाष चक्रपाणि के द्वारा किसान भाईओं को आधुनिक तकनीक से धान की उन्नत खेती करने के बारे जानकारी दिया.साथ ही एन.एफ.एस.एम धान योजना के तहत प्रखंड के 80 किसानों को प्रती छह केजी निशुल्क हाईब्रिड धान का वितरण मुख्य अतिथि प्रखंड 20 सुत्री अध्यक्ष सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव के हांथो वितरण किया गया.मुख्य अतिथि रंजित यादव ने किसान भाईओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रखंड में इस बार औसत से कम बारिश हुई है.जिससे धान की खेती में इसका व्यापक असर पड़ा है.जिससे किसान भाईआं के माथे पर चिंता बढ़ा दी है.स्थिति को देखते हुए प्रशासन भी गंभीर है,तथा उनके हीत में कई योजनाओं के अलावा उन्हें निशुल्क धान कि उन्नतबीज एवं ख़रीफ़ की खेती के लिए बीज का भी वितरण करने जा रही है.इस मौके पर प्रखड़ कृषी पदाधिकारी बसंत लागुरी.प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक चंद्रशेखर कुमार,सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रशांत कुमार प्रजापती एवं काफी संख्या में लाभुक किसान भाई उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.