मनोहरपुर-अबोध बच्ची की सर्जिकल आपरेशन हेतू मंत्री जोबा मांझी ने बढ़ाया हांथ.

मनोहरपुर:मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के गांव बांधटोली की रहने वाले सच्चिदानंद नायक की पौने दो साल की बच्ची दीपिका नायक की सर्जिकल आपरेशन के लिए जोबा मांझी मंत्री महिला कल्यान,बाल विकास सह सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक ने अपना हांथ बढ़ाया है.विदित हो कि पीड़ित बच्ची की शिशु अवस्था में दोनों पैर जल गई थी.जिससे बच्ची का दोनों पैर आपस में जुड़ गया है.जिससे उस बच्ची के साथ साथ बच्ची के माता,पिता भी उसके देख भाल के लिए काफ़ी परेशान है.जबकी बच्ची के माता,पिता ने उसे अपने स्तर से मनोहरपुर सीएचसी एवं राउरकेला आरजीएच अस्पताल आदि कई जगहों में इलाज कराया था.किंतु जलने से बच्ची की पैर का ज़ख़्म तो ठीक हो गया.किंतु जलने से पीड़ित बच्ची का दोनों पैर आपस में जुड़ गया है.चूंकी बड़े अस्पतालों में ही बच्ची का आपरेशन संभव था.लेकिन बच्ची के पिता की आर्थिक माली हालात अच्छी नहीं होने पर अपनी बच्ची का इलाज करना संभव नहीं हो पा रहा था.ऐसे में मनोहरपुर के स्थानीय झामुमो कार्यकर्त्ता मो.उमर और अजहर अली ने उस बच्ची का इलाज के लिए मंत्री जोबा मांझी से वात किया.तथा जोबा मांझी ने उस बच्ची का रांची रिम्स में इलाज के लिए अपना हांथ बढ़ाया है.साथ ही उन्होंने बच्ची के इलाज में परिवार को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया है.वहीं जोबा मांझी के निर्देश पर सोमवार को उस अबोध बच्ची के इलाज के लिए मो.उमर अपने निजी वाहन से रांची स्थित रिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है.वहां रिम्स में शिशु विशेषज्ञ व आर्थो विशेषज्ञ चिकित्सकों के देख रेख में सर्जिकल आपरेशन कराया जाएगा.इसके लिए वहां रिम्स में जोबा मांझी ने सारी व्यवस्था कराने के लिए अपने पर्सनल सचिव को निर्देश दिया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.