मनोहरपुर-कुत्ते के काटने से बच्चा बुरी तरह ज़ख़्मी,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: कुत्ते के काटने से घायल बच्चे को रविवार देर शाम मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.पीड़ित बच्चा 8 वर्षीय महेश चेरोवा नंदपुर डोंगाकाटा पानीटंकी का रहने वाला है.बच्चे के परिजन ने बताया की बच्चा घर के बाहर खेल रहा था.तभी उसे कुत्ते ने उसके बांए पैर पर काट लिया.देर शाम उस बच्चे को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.