मनोहरपुर-बाईक से गिरकर श्वसुर,दामाद घायल,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर:रविवार देर शाम मनोहरपुर रांची मुख्य मार्ग मोरेंग के समीप बाईक से गिरकर श्वसुर और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल श्वसुर और दामाद को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.घायल 75 वर्षीय पूना सिंह बानो थाना रामजल साहुबेड़ा का रहने वाला है.तथा 30 वर्षीय योगेन्द्र अहीर बानो थाना हुर्दा रायकेरा गांव का रहने वाला है.दोनों का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ श्वसुर और दामाद बाईक से आनंदपुर की और आ रहा था.बाईक दामाद चला रहा था.आनंदपुर पहुंचने के पर्व मोरेंग गांव के समीप उनका बाईक का असंतुलन बिगड़ गया.जिससे बाईक से गिरकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं सड़क दुर्घटना में घायल दोनों श्वसुर और दामाद का सीएचसी में इलाज चल रहा है.