मनोहरपुर-मणिपुर व अंकुआ कांड के विरोध में आजसू श्रमिक संघ ने निकाला कैंडल मार्च.

मनोहरपुर : अखिल झारखण्ड श्रमिक संघ आजसू के बैनर तले कोल्हान प्रभारी सह गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल के नेतृत्व में सारंडा के ग्रामीणों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया.कैंडल मार्च मणिपुर की महिला प्रताड़ना व हिंसा, अंकुआ हत्या कांड समेत विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को निकाला गया. कैंडल मार्च में शामिल ग्रामीणों ने छोटानागरा,मनोहरपुर मुख्य सड़क स्थित सलाई चौक पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया.तथा घटना को लेकर जमकर नारेबाज़ी किया.वहीं ग्रामीणों ने अंकुआ कांड की शिकार अमिता तिर्की के हत्यारे को अविलम्ब फांसी देने तथा मणिपुर घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग किया है.साथ ही महिलाओं पर जारी हिंसा, हत्या, बलात्कार की घटना पर अविलम्ब रोक लगाने, एवं मामले को स्पीड ट्रायल कोर्ट में चला कर आरोपियों को अविलंब सजा दिलाने, आदिवासियों पर हो रहे हिंसा व प्रताड़ना की घटनाओं पर रोक लगाने एवं क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने की मांग कर रहे थे.तथा घटना को लेकर उपस्थित ग्रामीणों ने जमकर नारे लगाए.इस मौके पर राजू सांडिल, बुधराम सिद्धू, जोगी गोप, जिलाध्यक्ष मोहन लाल चौबे, चरण गोप, भीमसेन गोप, सुनीता बारीक, नीशा तांती, लक्ष्मी सांडिल, निलमणी सांडिल, लक्ष्मी चेरवा, भोंज चाम्पिया, जगदीश कोडा़, दुःशासन चेरवा, श्रीमति कुम्हार, सुनीता देवि, मरियम सिद्धू, बिमला देवि, उर्मिला, सकुंतला, चन्द्रावति, सावित्री आदि सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.