मनोहरपुर-आनंदपुर हरिजन बस्ती में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतीमा का अनावरण,केंद्रीय अध्यक्ष महाबीर मुखी ने किया.

मनोहरपुर: अखिल भारतीय मूलनिवासी,अनुसूचित जाति संघ प्रखंड आनंदपुर के तत्वाधान में आनंदपुर नया हरिजन बस्ती में नवनिर्मित स्थापित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतीमा का रविवार को अनावरण सह भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मूलनिवासी,अनुसूचित जाति संघ के केंद्रीय अध्यक्ष महबीर मुखी,विशिष्ठ अतिथि लालमुखी,मंगलसिंह कारवा,मंगल कारवा,ओंकारनाथ कारवा,दिनु कारवा एवं सम्मानित अतिथि गोवर्धन नायक,राजकिशोर मुखी विप्लव तांति,अमित मुखी के संयुक्त कर कमलों से बाबा साहब अंबेडकर की प्रतीमा का अनावरण करते हुए समारोह का भव्य उद्घाटन हुआ.वहीं उद्घाटन समारोह में उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महाबीर मुखी ने कहा कि मूल निवासी अनुसूचित जाती समाज आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है.कहा कि उन्हें आर्थिक व राजनीतिक रूप से आगे बढ़ने में विशेष कर अनुसूचित समाज के बच्चों को शिक्षित करने पर ज़ोर दिया.उन्होंने कहा कि सरकार भी अनुसूचित समाज कि तरक़्क़ी के लिए कई जनकल्यानकारी योजनायें चला रही है.जिसका लाभ समाज के अधिक से अधिक लोग उठाए और जो लोग सरकारी योजनाओं से वंचित है उन लोगों को जागरूक करें.उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर मंथन बैठक होगी.जिसमें समाज के बच्चों को शिक्षा एवं खेलकूद के प्रती जागरुक एवं मेधावी छात्रों के अलावा सरकारी विभिन्न पदों में कार्यरत समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा.इस समारोह में उपस्थित कई वक्ताओं ने भी अपनी बातों को साझा किया.तथा समाज के सर्वांगीण विकास एवं विशेषकर समाजहीत में संगठन व सामाजिक एकता पर बल दिया.इस मौके पर मुख्य आयोजनकर्ता सिलाश कारवा,पिंटू कारवा,सूरज मुखी,अमित कारवा,कमला मुखी,पूर्णोंचंद्र कारवा,संजय मुखी,सरस्वती मुखी,राजू मुखी समेत सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित समाज के मनोहरपुर,आनंदपुर,व झारखंड राज्य कि विभिन्न ज़िले के अलावा उड़ीसा सुंदरगड़ ज़िला के लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.