मनोहरपुर:महादेवसाल में चौथीं सोमवारी को शिव भक्तों की उमड़ी भीड़,बोल बम से गूंजा शिवालय.
मनोहरपुर: सावन माह की चौथी सोमवारी पर झारखंड के मिनी बाबा धाम से विख्यात महादेवसाल शिवालय में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक के साथ सावन मेले में शिव भक्त श्रधालुओं समेत कांवड़ियों का सुबह से ही तांता लगा रहा.तथा बाबा भोलेनाथ की जयघोष बोल बम से पूरा शिवालय गुंजायमान से माहौल भक्तिमय हो गया हैं.साथ ही महादेवसाल परिसर में आयोजित सावन मेले में दूरदराज़ से आने वाले श्रधालुओं के लिए पूजा सामग्री,फल,फूल,मिष्टान व खाने पीने आदि समेत विभिन्न दुकानों से पटे पड़े है.वहीं मेले में बच्चों के खिलौने,घर के सजावटी समानों की भी बिक्री हो रही है.इसके अलावा स्वंयसेवी धार्मिक संस्था के द्वारा निशुल्क भंडारा व चिकित्सा का भी शिविर लगाया गया है.वहीं मंदिर में जलाभीषेक के दौरान भीड़ तंत्र व्यवस्था सुचारू रूप से करने को लेकर स्थानीय भोलेंटियर व ज़िला पुलिस कर्मीयों के अलावा रेल सुरक्षा बल पुलिस का भी सहयोग लि जा रही है.वहीं विधिव्यवस्था को लेकर अनुमंडल व ज़िला प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क व सजग है.इसके लिए गोइलकेरा पुलिस व् रेल सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान मेला एवं मंदिर परिसर में तैनात है.वहीं गोईंलकेरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह स्वंय वहां मौजूद रहकर मॉनिटरिंग करते नज़र आए.उन्होंने कहा कि मंदिर में जलाभिषेक व सावन मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जगह जगह पुलिस के जवान तैनात है.ताकी सावन मेला व मंदिर में जलाभीषेक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके.इसमें स्थानीय मंदिर प्रबंधन सह मेला आयोजन समिति के सदस्यों का भी सहयोग लिया जा रहा है.