मनोहरपुर-अमिता हत्याकांड को लेकर विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च.

मनोहरपुर: अमिता तिर्की हत्याकांड को लेकर लोगोंमें आक्रोष चरम पर है.इस घटना को लेकर सोमवार को मनोहरपुर व चिड़िया में विभिन्न संगठनों के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.तथा हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया.कैंडल मार्च मृतका अमिता तिर्की के तिरला आवास परिसर से उंधन,मनोहरपुर बाज़ार,लाइनपार व आस पास क्षेत्र से होते हुए निकाली गई.वहीं चिड़िया में बाज़ार हाता.सेल ऑफ़िस कच्छी हाता एवं हिरजी हाटिंग सेल कालोनी व आस पास क्षेत्र में निकाली गई.वहीं मनोहरपुर में कैंडल मार्च में हजारो की संख्या में प्रदर्शनकारीयों ने हिस्सा लिया.तथा अमिता की नृशंस हत्या को लेकर कड़ी निंदा करते हुए विरोध में जमकर नारेबाजी किया.संगठन के लोगों ने कहा की इस घटना से महिलाओं में भई एवं असुरक्षित का माहौल बन गई है.वहीं क्षेत्र में बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से प्रखंड के सभी थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग में तेज़ी लाने की मांग की है.साथ ही पुलिस प्रशासन से अमिता के परिवार वालों को न्याय एवं हत्याकांड के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग किया है.इस मौके पर भाजपा नेता सह मनोहरपुर,आनंदपुर उरांव सरना समिति के अध्यक्ष रोबी लकड़ा.संरक्षक बोदे खलखो.मुखिया रानी कच्छप.बीजेपी मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की,जेएमएम नेता बंधना उरांव,बिरसा धनवार,कर्मा उरांव.इंद्रजीत समद,तिला तिर्की,गोवर्धनन ठाकुर आदि समेत मनोहरपुर,आनंदपुर आदिवासी सरना उरांव समाज की हज़ारो की संख्या में पुरुष व महिलायें उपस्थित थी.कैंडल मार्च को शांतिपूर्ण ढंग से कराने एवं विधिव्यवस्था को लेकर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार स्वंय पुलिस जवानों के साथ मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा