मनोहरपुर-ज़हरीले सांप काटने से दो महिला गंभीर,एक रेफर.
मनोहरपुर:ज़हरीले चित्ती सांप काटने से सोमवार शाम दो पीड़ित महिलाओं को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.पीड़ित महिला 21 वर्षीय शीलवंती कण्डुलना आनंदपुर ईचिंडा गांव की रहने वाली है.वही अन्य दूसरी पीड़ित महिला 28 वर्षीय अनिता तोपनो मनोहरपुर इचापीड़ गांव की रहने वाली है.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने सर्पदंश से पीड़ित महिला शीलवंती का प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.वहीं अन्य दूसरी सर्पदंश से पीड़ित महिला अनिता का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.घटना के बारे शीलवंती के परिजनों ने बताया की वह अपने खेत में घांस निकालने गई थी इस दौरान एक ज़हरीले काले पहाड़ी चित्ती सांप ने उसके बांए पैर में काट लिया.वहीं अनिता के परिजनों ने बताया कि वह भी खेत की ओर घूमने गई थी.तभी उसके दांए पैर में ज़हरीले चित्ती सांप ने काट लिया.था.परिवार वालों ने दोनों महिलाओं को फ़ौरन मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.वहां प्राथमिक उपचार के बाद शीलवंती की नाज़ुक व गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफ़र कर दिया गया है.तथा अन्य दूसरी पीड़ित महिला अनिता का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.