मनोहरपुर: ढिपा रघुनाथपुर में दो माह से ट्रांसफ्रमर ख़राब,ग्रामीण ज़िप उपाध्यक्ष रंजित से लगाई गुहार.

मनोहरपुर: प्रखंड के ढिपा पंचायत के रघुनाथपुर उरांव बस्ती में लगा ट्रांसफ्रमर दो माह से ख़राब पड़ा हुआ है.जिससे बस्ती में बिजली आपूर्ती सेवा पूरी तरह ठप्प है.ग्रामीण उपभोक्ता बिजली नहीं रहने से अंधकार में रहने को मजबूर है.जिससे स्कूली बच्चों का पठन पाठन भी प्रभावित हो रहा है.वहीं विशेषकर रात में बिजली नहीं रहने से ज़हरीले सांप,बिच्छू व कीड़े मकोड़े का भय बना रखता है.ग्रामीणों का कहना है,कि इस संबंध में बिजली विभाग को जानकारी दी गई है.इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ज़िला परिषद के उपाध्यक्ष रंजित यादव को भी सज्ञान में दिया है.वहीं ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने इसे गंभीरता से लिया है.साथ ही बिजली विभाग के आला अधिकारियों से बात कि है.तथा रंजित यादव ने ख़राब पड़े ट्रांसफ्रमर के बदले नया ट्रांसफ्रमर अविलंब लगाने को कहा है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार