मनोहरपुर-अमिता हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से मिले पूर्व विधायक,

मनोहरपुर: विगत 17 जुलाई को चिड़िया ओपी थाना क्षेत्र अंकुआ में अमिता तिर्की हत्याकांड घटना को लेकर जहां परिवार के लोग मायूस व हताश है.वहीं अमिता की मौत से तिरला गांव में सन्नाटा पसरा हुआ.इस दुख की घड़ी में अमिता के परिवार से मिलने राजनीतिक महकमें से जुड़े लोगों के अलावा उनके करीबी लोगों का आना जारी है.वहीं शुक्रवार को परिवार से मिलने आए मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने अमिता के माता पिता व् परिवार के अन्य लोगों से मुलाक़ात किया तथा परिवार के सदस्यों को सांत्वना व् ढाढ़स बंधाया.साथ ही पीड़ित परिवार के लोगों को प्रशासन की ओर से मुआबजा देने की मांग किया.पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि यह घटना काफ़ी निंदनीय है,इसकी जितनी भी निंदा की ज़ाय कम है.इस हत्याकांड में जो भी आरोपी हैं उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.अमिता के परिजनों से मुलाक़ात करने के बाद गुरुचरण नायक मनोहरपुर थाना पहुंचे.और एसडीपीओ मनोहरपुर अज़ित कुजूर से मुलाक़ात किया.साथ ही इस घटना के संबध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया.उन्होंने इस घटना में दोषियों के विरुद्ध कारवाई करने एवं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने कि मांग किया.इस मौके पर उनके साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की,वरिष्ठ भाज़पा नेता इन्द्रकुमार डागा,अमरेश प्रधान,किशोर डागा,प्रदीप मिश्रा,अवधेश भगत,संजय सिंह आदि उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा