मनोहरपुर-वृक्षारोपण कर सीआरपीएफ़ ने,वनपर्यावरण हेतु बच्चों किया जागरूक.
मनोहरपुर: कमांडेंट -174 बटालियन संजय कुमार के निदेश पर ए/174 बटालियन केरीपुबल के जवानों ने वन की सुरक्षा एवं वनपर्यावरण सुधार हेतु बड़ालगिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ साथ लोगों के बीच जनजागरूकता अभियान चलाया गया.इस कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ़ के जवानों ने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पौधारोपण किया.साथ ही स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए वनों की रक्षा करने एवं वनपर्यावरण संतुलन हेतु बच्चों को जागरूक किया गया.इस कार्यक्रण में सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों ,स्कूल के शिक्षक शिक्षिकायें ,बच्चों समेत ग्राम प्रधान करिश्मा नायक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.इस अवसर पर सीआरपीएफ़ ए/174 बटालियन के सहायक कमाण्डेन्ट दिलीप कुमार सिंह ने ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए वन की रक्षा एवं वनपर्यावरण के प्रती जागरूक किया.वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी वनप्रेमियो से पौधारोपण करने का अनुरोध किया.