मनोहरपुर-अंकुआ हत्याकांड का मुख्य आरोपी रमाय बोदरा राउरकेला से गिरफ्तार.

मनोहरपुर:अंकुआ हत्याकांड का मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ़्तार कर लिया है.मनोहरपुर थाना अंतर्गत तिरला गांव की युवती जो एस्पायर संस्था की महिला कर्मी थी.आरोपी युवक उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद नृशंस हत्या कर फ़रार हो गया था.उसे आज देर शाम राउरकेला इंटरनेशनल स्टेडियम के समीप स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस गिरफ़्तार किया है.गिरफ़्तार आरोपी युवक का नाम रमाय बोदरा बताया जा रहा है. वह टीमरा गांव का निवासी है. गिरफ्तार आरोपी के पास से मृतका का लूटा गया मोबाइल भी बरामद होने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बता रही है. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार पुलिस आरोपी को पकड़ कर किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ हेतु ले गई है. संभावना है कि पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा करेगी.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, मनोहरपुर के इन्स्पेक्टर फागु होरो, छोटानागरा थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा, चिडि़या ओपी प्रभारी, मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के अलावे गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल, रोवाम मुंडा बुधराम सिद्धू, चुर्गी मुंडा रेंगो चाम्पिया, मंगल कुम्हार, अजीत दास, मोहन लाल चौबे आदि बुद्धिजीवियों ने घटना के बाद से रात-दिन कड़ी मेहनत की है.उल्लेखनीय है कि एस्पायर संस्था में काम करने वाली युवती अमिता तिर्की का अपहरण 17 जुलाई की दोपहर लगभग एक बजे चुर्गी स्कूल से पैदल जाते समय अंकुआ गांव के समीप मुख्य सड़क से किया गया था. आरोपी पास के जंगल में ले जाकर अमिता की पहले हत्या कर दी. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म कर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया था. युवती की नग्न हालत में शव 18 जुलाई को घटनास्थल से बरामद किया गया था. इस घटना से पूरे सारंडा क्षेत्र में भारी आक्रोश बढ़ रहा था.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.