मनोहरपुर-श्री शिव महिमा कांवड़िया संघ का निशुल्क हेल्थ कैंप आयोजित.

मनोहरपुर: श्री श्री शिव महिमा कांवड़ियां संघ राउरकेला बिश्रा रोड उड़ीसा के सौजन्य से शनिवार को मनोहरपुर रेल परिसर में लंगर सह निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.गोइलकेरा,महादेवसाल शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवड़ियों की कार सेवा में लगे शिव महिमा कांवड़िया संघ के कार्यकर्ताओं ने लंगर के साथ साथ कांवड़ियों को चकीत्सीय सेवा उपलब्ध कराया.साथ ही राउरकेला उड़ीसा वेदव्यास नदी संगम तट से जल लेकर पैदल आने वाले कांवड़ियों को गर्मपानी.पैर हांथ का मेसेज आदि की व्यवस्था कराई गई.वहीं कार्यकर्ताओं ने स्वंय अपने हांथों से कांवड़ियों की सेवा में लगे रहे तथा उन्हें आराम करने के लिए व्यवस्था भी उपलब्ध कराया गया.इस मौके पर संस्था के संस्थापक सह मुख्य संचालनकर्त्ता ईश्वरदास मित्तल.नंदलाल साह,यदुनंदन साह उर्फ साधुजी,कमल कौशल.आनंद अग्रवाल,विक्की सिंह,मोनु सिंह,सूरज मिश्रा,प्रताप सिंह.संजय सिंह,पीएन सिंह,भोलाओमप्रकाश,राजेश अग्रवाल पूजा यादव,राजेश रजक,महेश साहु,जोगेश्वर साह समेत अन्य कारसेवक उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.