मनोहरपुर-स्कूल क्लास में पढ़ने के दौरान छात्र हुआ बेहोश.सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय मनोहरपुर में कक्षा नवम वर्ग के छात्र विषु जोंकों सोमवार को अपने क्लास में अध्ययन के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा.इससे क्लास के छात्राओं में अफ़रा तफ़री मच गई.वहीं विद्यालय के शिक्षक व छात्रों की मदद से छात्र को नीम बेहोशी की हालात में फ़ौरन उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में छात्र का इलाज चल रहा है.छात्र विषु जोंकों सरायकेला जोंकोंसाईं का रहने वाला है.मिली जानकारी के मुताबिक़ छात्र विषु जोंकों मनोहरपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है.