मनोहरपुर-सारंडा के तेतलीघाट-बहदा सड़क का,सांसद गीता कोड़ा ने किया शिलान्यास.

मनोहरपुर: शनिवार को सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र के तेतलीघाट से बहदा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत (आर्यू)ग्रामीण विकास विभाग चक्रधरपुर से बनने वाले 5 किलोमीटर पीसीसी ग्रामीण मुख्य सड़क का सांसद गीता कोड़ा व विधायक सोनाराम सिंकु ने संयुक्त रूप से विधिवत फ़िता काटकर शिलान्यास किया.सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि संवेदक सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करें. इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.उन्होंने ग्रामीणों को सड़क निर्माण के दौरान खड़े रहकर काम कराने को कहा.चूंकी यह सड़क की हालत लंबे समय से काफी जर्जर हाल में है.जिससे इस सड़क पर चलना लोगों के लिए काफ़ी मुश्किल भरा है.इस बहुप्रती़िक्षत सड़क की निर्माण के लिए ग्रामीणों ने गुहार लगाई थी.उन्हीं के प्रयास से अब इस जर्जर सड़क का निर्माण होनेवाला है, जिससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है.वहीं ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए सांसद व क्षेत्र के विधायक को धन्यवाद दिया है.इस मौके पर आर्यू विभाग के एई,संवेदक समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि,मुंडा,मानकी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा