मनोहरपुर-गोईलकेरा कदमडीहा पुत्रहंता आरोपी पिता गिरफ्तार गया जेल.

मनोहरपुर: गोईलकेरा थाना कांड संख्या 40/23 दिनांक 29. 7.2023 धारा 302 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त तुराम सुरीन को पुलिस उसके घर से शनिवार को गिरफ़्तार किया है.उस पर अपने ही पुत्र की हत्या करने का आरोप है.आरोपी गोईंलकेरा थाना अंर्तगत ग्राम कदमडीहा टोला इचागुटु का रहने वाला है.वहीं गिरफ्तार आरोपी पिता को पुलिस सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा के उपरांत चाईबासा जेल भेजा दिया है.विदित हो कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा गांव के ईचागुटू टोला में पिता तुराम सुरीन ने अपने ही पुत्र मांगता सुरीन को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी.यह दर्दनाक घटना पिछले शुक्रवार देर रात की है. पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक़ गोईंलकेरा थाना अंर्तगत कदमडीहा पंचायत की कदमडीहा गांव के ईचागुटू टोला निवासी 60 वर्षीय तुराम सुरीन की उसकी पत्नी मुक्ता सुरीन से विवाद हो गया. इस बीच पती तुराम सुरीन ने घर पर रखे धारदार कुल्हाड़ी को उठा लिया और पत्नी मुक्ता सुरीन पर वार करने की कोशिश की. इस बीच उसके 21 वर्षीय पुत्र मांगता सुरीन जब बीच बचाव करने आया तो पिता तुराम सुरीन ने अपने पुत्र मांगता सुरीन के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे मांगता सुरीन की मौके पर ही मौत हो गई.घटना के बाद पिता तुराम सुरीन वहां से फ़रार हो गया.वहीं गुप्त सूचना पर पुलिस उसे शनिवार को घर से गिरफ़्तार किया तथा आज उसे न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा जेल भेजा गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.