मनोहरपुर-कस्तूरबा स्कूल में बने ओपनजीम,बैडमिंटन व् बास्केटबॉल कॉर्ट का मंत्री जोबा मांझी ने किया उद्घाटन.

मनोहरपुर: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मनोहरपुर मेदासाईं में गुरुवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री व स्थानीय विधायक जोबा मांझी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में ज़िला परिषद के उपाध्यक्ष रंजित यादव उपस्थित थे.वहीं मुख्यअतिथि और विशिष्ठ अतिथि दोनों ने ही संयुक्त रूप से विशेष केंद्रीय सहायता मद से नवनिर्मित ओपन जीम,बैडमिंटन कॉर्ट एवं आनंदपुर में एमएसएम लैब सेंटर व् बास्केटबॉल कॉर्ट का विधिवत्त उद्घाटन फ़िता काटकर किया.इस मौके पर मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि छात्राओं को विद्यालय में पठन पाठन के साथ साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने का मौक़ा मिलेगा.उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी असीम संभावनायें है.बच्चियां अपनी प्रतिभा के बल पर अपने भविष्य का निर्माण एवं देश का परचम लहरा सकती है.वहीं ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि आज जब बेटियां खेल के क्षेत्र में वेहतर प्रदर्शन कर रही है.तो इससे प्रतिभाओं को निखारने में काफ़ी मदद मिलेगी.इस मौके पर मुख्य रूप से मनोहरपुर के बीडीओ हरि उरांव,सीओ रवीश राज सिंह,स्कूल के वार्डेन रिता प्रधान,एवं सहायक शिक्षिका समेत स्कूल के छात्रायें उपस्थित थीं.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.