मनोहरपुर-डुमिरता सड़क पार कर रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर.गंभीर सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग डुमीरता में शनिवार देर रात सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.घायल युवक 27 वर्षीय अब्दुल राशिद शेख़ साहिबगंज का रहने वाला है.युवक किसी ठेका कंपनी का कर्मी बताया जा रहा है.उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.स्थानीय लोगों ने बाइक को ज़ब्त किया है.वहीं बाइक सवार युवक बाइक छोड़कर भाग गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ इस दुर्घटना में बाइक चालक को भी चोट लगी है.