मनोहरपुर-गेंडूम में नल जल योजना से घर घर जलापूर्ती दो माह से ठप्प पड़ा.

मनोहरपुर: सारंडा के गेंडूम गांव के ऊपरी टोला में दो माह से सोलर आधारित जलमिनार ख़राब पड़ा हुआ है.वहीं पेयजल की समस्या जूझ रहे ग्रामीण काफ़ी परेशान है.विदित हो कि विगत चार माह पूर्व पीएचडी विभाग से निर्मित नल जल योजना के तहत गांव में जलमीनार बनाया गया था.चूंकी उक्त जलमीनार को पुराने चापाकल से जोड़ा गया है तथा सोलर सिस्टम द्वारा घर घर पाइप बिछाकर पेयज़लापूर्ति कि जा रही थी.किंतु दो माह से जलमिनार के ख़राब रहने से गांव में पेयजलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है.यहां के ग्रामीणों ने उक्त जलमिनार को दुरुस्त करने के लिए पीएचडी विभाग से गुहार लगाई है.इसके बावजुद आज तक उक्त चापाकल की मरम्मती नहीं हो पाई है.जिससे यहां के ग्रामीणों में विभाग के प्रती रोष देखा जा रहा है.चूंकी इस संबंध में जानकारी लेने के लिए पीएचडी विभाग के कनिय अभियंता से उनके मोबाइल पर संम्पर्क करने की कोशिश की गई.किंतु उनसे संम्पर्क नहीं होने से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.