मनोहरपुर-मृत अमिता तिर्की के घर लगा सांत्वना देने वालों का तांता.
मनोहरपुर: आजसू के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी रविवार को मृत अमिता तिर्की के गांव तिरला पहुंचे. वहां जाकर मृतका के परिवार वालों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान आजसू के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो से भी मृतका के पिता से बात करवाई. वहीं सुदेश महतो ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सुदेश महतो ने अपने कार्यकर्ताओं को इस मामले को लेकर उपायुक्त से मुलाकात करने का निर्देश दिया. मौके पर आजसू के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा, केन्द्रीय सचीव सिद्धार्थ शंकर महतो एवं शिव प्रताप सिंहदेव, अखिल झारखण्ड श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी सुखराम उर्फ राजू सांडिल, जिलाध्यक्ष मोहन लाल चौबे, आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष महतो आदि मौजूद थे.सोमवार को आहूत बंदी को लिया वापस,कैंडल व मशाल जुलूस निकालने का लिया निर्णय:-सभी ने मृतका के पिता को बताया कि उनके संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मिलकर बहुत मुश्किल से हत्यारोपी को पकड़ने में सफलता पाई है. अब पुलिस तमाम साक्ष्य के साथ आरोपी को फांसी दिलाने का कार्य करे. उन्होंने झारखंड सरकार एवं जिला पुलिस-प्रशासन से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये व एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. कहा कि विधायक से आग्रह कर इस मामले को विधानसभा के मानसून सत्र में उठाने की मांग रखेंगे. मृतका के पिता चैतू तिर्की ने कहा कि सोमवार को जो बंद का अह्वान किया गया था उसे वापस ले लिया गया है. अब तिरला गांव में शाम के वक्त कैंडल मार्च व मशाल जुलूस निकाला जाएगा जो मनोहरपुर तक जाएगा. सभी ने हत्यारे को फांसी देने की मांग की है. मृतका के परिवार से मिलने वालों में आजसू से मंगल कुम्हार, जगदीश कोड़ा, पूर्व मुखिया दुःशासन चेरवा आदि के अलावे जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो, प्रमुख गुरुवारी देवगम, उप प्रमुख दीपक एक्का समेत विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि आदि शामिल थे.