मनोहरपुर-लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट फाइनल खेल का,जीप सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

नंदपुर क्लब टिम विजेता बने.
मनोहरपुर: डीबीसी ब्वायस कल्ब मनोहरपुर द्वारा आयोजित 15 दिवसीय लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट फ़ाइनल खेल का समापन शनिवार को ईश्वर पाठक हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया.बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर(भाग-2) जिला परिषद सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष रंजित यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर फ़ाइनल खेल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि रंजित यादव ने खिलाड़ियों का हौशला अफजाई करते हुए कहा कि खेल में हार व जीत सामान्य प्रक्रिया है.इससे खिलाड़ियों को हताश होने की ज़रूरत नहीं है.कहा कि बल्की अपनी प्रतिभा को वेहतर बनाने में कड़ी मेहनत व अनुशासित ढंग से खेलने की आवश्यकता है.उन्होंने आयोजन समिति को इस आयोजन को लेकर बधाई व् शुभकामनायें दी.वहीं आज के इस फ़ाइनल खेल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में डीबीसी क्लब मनोहरपुर और नंदपुर क्लब के बीच खेला गया.दोनों टीमो के बीच खेल काफ़ी रोमांचकपूर्ण व बराबरी का रहा.खेल के अंत में हार-जीत पेनाल्टी सॉट के माध्यम से एक गोल से बढ़त बनाते हुए नंदपुर कल्ब अपना जीत दर्ज कराया.वहीं खेल में विजेता एवं उपविजेता टिम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि रंजित यादव व विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा ट्राफी एवं नगद राशी से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.खेल शुभारंभ करने के पूर्व आयोजन समिति द्वारा दोनों टिमो के खेलाड़ियो समेत मुख्यअतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का भव्य स्वागत गाजेबाजे व् आतिशबाजी के साथ किया गया.इस मौके पर आयोजन समिति डीबीसी ब्वायस क्लब मनोहरपुर के प्रमुख किशन सिंह,सक्रिय सदस्य गणेश सिंह,रोहित साहु,अभिषेक प्रियदर्शी,अनिल यादव,हर्षित राय,पंचदेव चौधरी,कृष्ण यादव,विराट,राजा सिंह,मों.फारूक,पंसस ख़ुशबू कुमारी पिंकी,उपमुखिया प्रतोष यादव पूर्व पंसस अभयशुलपानी,प्राचार्य संजय डूंगडुंग,मंगल मसीह खाखा एवं आयोजन समिति के सभी सदस्य समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.