मनोहरपुर-पुलिस बाजार हाट में निर्मित दुकान को कब्जे से मुक्त करने का दिया अल्टीमेटम.

मनोहरपुर: मनोहरपुर बाजार हाट में निर्मित मार्केट कॉम्पलेक्स में अवैध रूप से एक दुकान क़ब्ज़ाने का मामला प्रकाश में आया है.जिसे मनोहरपुर पुलिस ने उक्त दुकान को कब्जे से मुक्त कराने के लिए शुक्रवार को कारवाई किया गया.तथा उस दुकानदार को वहां से अपना दुकान हटाने का एक दिन का समय दिया है.विदित हो कि इस संबध में मनोहरपुर थाना में इंदिरा आदिवासी महिला विकास समिति मुहलडीहा की पदेन सचिव मीनाक्षी देवी के द्वारा मनोहरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है.उन्होंने कहा कि मनोहरपुर बाजार हॉट स्थित कॉम्पलेक्स मैं एक दुकान उनकी संस्था इंदिरा विकास समिति को तत्कालीन उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम द्वारा समिति भ्रमण के क्रम में,प्रखंड विकास पदाधिकारी के पत्रांक-87, दिनांक 21/02/2003 के आधार पर उक्त दुकान विपणन कार्य हेतू आवंटित किया गया है.चूंकी मरम्मती स्थिति के कारण से दुकान बंद था.इसी बीच मनोहरपुर के कुछ व्यापारी कब्जा के उद्देश्य से उक्त दुकान के बाहर अस्थायी रूप से दुकान लगा बैठ रहें है.दुकान मरम्मती करने के योग्य है.समिति इसका मरम्मती कर वर्तमान में विपणन कार्य करना चाहती है.तथा वहां दुकान के बाहर बैठने वाले लोग कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे है और दुकान नहीं हटाना चाहते है.इसी के आलोक में शुक्रवार को मनोहरपुर पुलिस स्थल जाकर निरीक्षण किया.साथ ही जांचोपंरात उक्त दुकानदार को वहां से दुकान हटाने का एक दिन का समय दिया है.इस मौके पर एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह,समिति के सचिव मीनाक्षी देवी,समिति के सदस्य निरुपमा महतो,जेमा सांडील आदि अन्य लोग भी उपस्थित थें.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.