मनोहरपुर-रघुनाथपुर में वर्षों से चापाकल बेकार,ग्रामीण सुदूर नाले से पानी पीने को मजबूर.

मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड के ढिपा पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के लोग आज भी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे है.गांव में पेयजल संकट गहरा गया है.क़रीब 80 परिवार की बड़ी आबादी में मात्र दो चापाकाल है.वो भी वर्षों से ख़राब पड़ा हुआ है.गांव के लोग सुदूर ख़ुशरू नाला पर निर्भर है.ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बीच टोला में और नीचे टोला में सिर्फ़ दो सरकारी चापाकल है.दोनों चापाकल काफ़ी पुराना है.दोनों ही चापाकल विगत 15-20 वर्षों से ख़राब पड़ा हुआ है.जिससे यहां पर पेयजल का संकट गहराता जा रहा है.कहा कि ख़राब चापाकल की मरम्मती के लिए ग्रामीणों ने कई बार पीएचडी विभाग से गुहार लगाई.किंतु आज तक चापाकल की मरम्मती नहीं हो पाई है.ग्रामीण गांव से क़रीब आधा किलो मीटर दूर खुशरू नाला से पीने का पानी लाने को मजबूर है.वहीं गांव में घोर पेयजल संकट व् बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने अपनी व्यथा मीडिया से साझा किया है.तथा मीडिया के माध्यम से आवाज़ बुलंद करने का अनुरोध किया है.वहीं रघुनाथपुर गांव में पेयजल समस्या को दूर करने एवं दो माह से ख़राब पड़े ट्रांसफ़्रमर के बदले नए ट्रांसफ्रमर लगाने को लेकर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा मांझी ने इसे गंभीरता से लिया है.कहा कि ख़राब पड़े चापाकल की मरम्मती तत्काल कराने के लिए एवं नया ट्रांसफ़्रमर उपलब्ध कराने के लिए पीएचडी और बिजली विभाग के दोनों कार्यपालक अभियंताओं को त्वरित कारवाई का निर्देश दिया है.साथ ही उन्होंने अपनी विधायक निधि से गांव में डीपबोरिंग कराने की बात कही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा