मनोहरपुर-रेल परियोजना एवर्नेश प्रोग्राम को लेकर,डीआरएम ने किया स्थल का निरीक्षण.
मनोहरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जाटव राठौड़ रविवार को मनोहरपुर स्टेशन परिसर क्षेत्र का निरीक्षण किया.विदित हो कि आगामी दिनांक 06 अगस्त दिन रविवार को मनोहरपुर रेल परिसर में आयोजित अमृत भारत कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी द्वारा रेल परियोजना से जुड़े महत्वकांक्षी योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.इस रेल परियोजना एवर्नेश प्रोग्राम के तहत रविवार को डीआरएम ए.जे राठौड़ द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया.उन्होंने इसके लिए रेल क्रासिंग मनोहरपुर के समीप गणेश मैदान परिसर का चयन किया.साथ ही.मौके पर मौजूद सीकेपी रेल मण्डल के आलाअधिकारियों एवं स्थानीय अधिकारियों के संग डीआरएम एजे राठौड़ ने बैठक कर इस संबध में कई दिशा निर्देश भी दिए.साथ ही आयोजन स्थल की रूपरेखा तैयार करने को कहा.जिसका मुख्य उद्देश्य रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों को रेल से संबधीत परियोजनाओं के बारे अधिक से अधिक आम लोगो को भी जानकारी देना है.रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस कार्यक्रम के दौरान देश भर में रेल परियोजनाओं से संबधीत महत्वकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 06 अगस्त दिन रविवार को ऑन लायन के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी जी का टीवी के ज़रिये लाईभ कार्यक्रम भी दिखाया जाएगा.वहीं रेल प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत क्षेत्र के सांसद व विधायक को भी आमंत्रित किया जाना है.ताकी इस कार्यक्रम में रेल से जुड़े परियोजनाओं को लेकर आम लोग व जनप्रत्तिनिधि भी अपनी राय व सहभागिता निभा सके.इस मौके पर सीनियर डीईएन संतोष कुमार,सीनियर डीएसटी एन एम दास,वाणिज्य निरीक्षक एके झा एवं अन्य आलाधिकारी समेत मनोहरपुर स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार,आईओडब्ल्यू राजेश कुमार,आरपीएफ ओसी सुरेंद्र कुमार आदी मौजूद थे.मनोहरपुर रेल क्रासिंग पर आरओबी निर्माण का प्रस्ताव है,रेल प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है:-डीआरएम-ए.जे.राठौड़.
डीआरएम राठौड़ ने कहा कि अमृत भारत कार्यक्रम के तहत देश भर में 500 छोटे व बड़े स्टेशनों में रेल परियोजना से जुड़े महत्वाकांक्षी योजनाओं का पीएम मोदी 06 अगस्त को ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.इसकी तैयारी की जा रही है.इस दौरान मनोहरपुर स्टेशन को भी इस महत्वकांक्षी योजना का सौगात मिलने जा रही है.जैसे नए एफओबी का एक्सटेंशन बाहर की तरफ़,एफओबी में लिफ्ट.एलिवेटर, नया प्लेटफार्म संख्या(04) व रेल परिसर में आवागमन हेतू सड़क का निर्माण,हेल्थ सेंटर आदी कई जनकल्यानकारी योजनाओं का निर्माण किया जाना है.जिससे यहां के स्थानीय व रेल यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी.