मनोहरपुर-मेदासाईं समद पेट्रोल पंप समीप टेम्पो को हाईवा ट्रक ने मारी टक्कर,दो गंभीर.
मनोहरपुर : मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग मेदासाईं समद पेट्रोलपंप के समीप शनिवार देर रात टेम्पो सवार को पीछे से आ रही हाईवा ट्रक मारकर फ़रार हो गया.जिससे टेम्पो में बैठे चालक व एक युवक समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गया.टेम्पो चालक 22 वर्षीय कृष्णा मुंडारी गेंडूम गांव का रहने वाला है.वही 18 वर्षीय अभिषेक बंदा घाघरा गांव का रहने वाला है.घायल दोनों युवकों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में घायल युवकों का इलाज चल रहा है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ टेम्पो चालक अपने गांव गेंडूम से सवारी लेकर मनोहरपुर स्टेशन छोड़ने आया था.टेम्पो गेंडूम वापस लौट रहा था.तभी पीछे से आ रहे एक हाइवा टेम्पो को टक्कर मार कर फ़रार हो गया.जबकि भाग रहे हाइवा ट्रक के बारे सूचना जराइकेला थाना को दे दी गई.जहां जराइकेला पुलिस द्वारा त्वरित करवाई कर उक्त हाइवा को पकड़ लिया है.तथा जराइकेला पुलिस ज़ब्त हाइवा ट्रक को थाना परिसर में लाकर रखा गया है.वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.