मनोहरपुर-अमिता हत्याकांड की पीड़ित परिजन उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
मनोहरपुर: अमिता तिर्की हत्याकांड के पीड़ित परिजन प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम ज़िला उपायुक्त अनन्य मित्तल से चाईबासा में उनसे मुलाक़ात किया.तथा पीड़ित परिवार के लोगों ने उन्हें सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा.इस मौक पर उनके साथ ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव.मनोहरपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की.जेएमएम नेता एवं पूर्व अध्यक्ष बंधना उरांव उपस्थित थे.इस मौके पर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने उपयुक्त अनन्य मीतल को अमिता हत्याकांड के आश्रित परिजनों को एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं उचित क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने की मांग किया है.वहीं उपायुकत अनन्य मित्तल ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.साथ ही पीड़ित परिवार के लोगों के द्वारा प्रस्तावित मांगो के समर्थन में उक्त ज्ञापन को सीएम हेमंत सोरेन को अग्रसारित करने का आश्वासन दिया.