मनोहरपुर-अंकुआ हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्त रमाय गया जेल.
मनोहरपुर: अंकुआ हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त रमाय बोदरा को पुलिस वीती गुरुवार देर शाम टिमरा स्थित उसके घर के समीप से गिरफ़्तार किया है.वहीं गिरफ़्तार युवक को पुलिस सुसंगत धारा में शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया है.महिला की हत्या की यह घटना चिड़िया ओपी थाना अंर्तगत अंकुआ क्षेत्र में घटित हुई है.मृतक महिला 26 वर्षीय अमिता तिर्की जो मनोहरपुर थाना अंर्तगत रायकेरा पंचायत के तिरला गांव की रहने वाली है.इस घटना के बारे में पुछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष आरोपी युवक ने अपना जुर्म क़बूल कर लिया है.साथ ही घटना की पूरी प्रकरण की जानकारी भी दिया है.हत्या का मुख्य कारण आरोपी के गुम मोबाइल प्रकरण से जुड़ा हुआ है.घटना से तीन दिनों के भीतर हत्याकांड का उद्भेदन करने में पुलिस को बढ़ी सफलता मिली है.विदित हो की घटना के दिन रमाय बोदरा अपनी साइकिल से चुर्गी गांव से अपने गांव टिमरा की ओर लौट रहा था.उस दौरान उस युवक का मोबाइल कहीं गिर गया.अपने मोबाइल को ढूंढ़ने के दौरान युवक ने देखा कि अंकुआ मार्ग पर एक महिला अपने हांथ में एक मोबाइल लिए पैदल जा रही है.उस महिला के पास अपना मोबाइल देख युवक ने उससे अपना गुम मोबाइल की मांग किया.वहीं उस महिला ने उस युवक से अपना मोबाइल का नंबर बताने को कहा.युवक द्वारा मोबाइल नंबर नहीं बताने पर महिला ने उसे मोबाइल देने से मना कर दिया.मोबाइल नहीं देने एवं महिला के द्वारा आना कानी किए जाने से युवक ग़ुस्सा हो गया.और दोनों के बीच मोबाइल को लेकर छीना झपट्टी होने लगा.किंतु वह महिला ने इस झपट्टा झपटी के दौरान उस युवक के दांए हांथ की उंगली में दांत से काट लिया.जिससे दोनों में और बात बिगड़ गई.वहीं युवक ने ग़ुस्से में आकर उस महिला को वहां रखे पत्थर से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया.जिससे युवती की मौत हो गई.जबकि शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से सड़क से कुछ दूर कोयना नदी समीप जंगली झुरमुट तक घसीट कर ले गया.उसकी मंशा थी कि हत्या की साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से युवती के शव को नदी में बहा देना था.तभी नदी में वहां कुछ लोग मच्छली मार रहे थे.जिससे वह कामयाब नहीं हो सका.तभी इस घटना को अंजाम दे रहे उस युवक पर उन लोगों की नज़र पड़ी.दो युवकों को अपनी ओर आता देख युवक ने उन दोनो को धमकाते हुए वहां से भाग जाने को कहा.तभी आरोपी युवक वहां से युवती का मोबाइल लेकर वहां से फ़रार हो गया था.वहीं इस घटना के तीन दिन बाद गुप्त सूचना पर पुलिस उसके घर के समीप से उसे गिरफ्तार किया है.वहीं शुक्रवार को पुलिस गिरफ़्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस घटना के दौरान पहने हुए रक्तरंजित कपड़े,हत्या में प्रयुक्त पत्थर और मृत युवती का मोबाइल को भी बरामद कर लिया है.तथा पुलिस द्वारा घटना को लेकर आवश्यक कारवाई की जा रही है .