मनोहरपुर-आदिवासी कुड़मी समाज को अनुसूचित जन जाति में शामिल करें सरकार,नहीं तो 20 सितंबर से होगा रेल चक्का जाम.
मनोहरपुर: आदिवासी कुड़मी समाज की एक बैठक रविवार को मनोहरपुर ऊंधन कुड़मी भवन में आयोजित की गई.बैठक प्रदेश अध्यक्ष पद्मलोचन महतो की अध्यक्षता में हुई.जिसमें आदिवासी कुड़मी समाज़हीत में विभिन्न विंदुओं पर गहन चर्चा की गई.वहीं इस बैठक में मुख्य रूप से सरकार से आदिवासी कुड़मी समाज को अनुसूचित जन जाति का दर्जा देने एवं कुड़माली भाषा को आठवीं सूची में शामिल करने की पुरानी प्रस्तावित माँगों को लेकर चर्चा हुई.वहीं केंद्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो ने कहा कि यदि उनकी मांगो को सरकार सुध नहीं लेती है तो आदिवासी कुड़मी समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य है.वहीं इस बैठक में चरणबद्ध आंदोलन को धार देने के लिए रणनीति व रूपरेखा पर विशेष चर्चा हुई.साथ ही सरकार के द्वारा उनकी प्रस्तावित मांगो को पूरा नहीं करना एवं अड़ियल रवैये को लेकर आगामी 20 सितंबर को झारखंड के चार प्रमुख स्टेशन मनोहरपुर,मूरी,गोमों एवं नीमडीह स्टेशनों में रेल चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है.इस बैठक में मुख्य रूप से मनोहरपुर,आनंदपुर आदिवासी कुड़मी समाज के प्रमुख लक्ष्मीनारायण महतो.मुरलीधर महतो,नागेश्वर महतो,कार्तिकचंद्र महतो,खगेश्वर महतो,कदंब बिहारी महतो,योगेन्द्र नारायण महतो अनादि महतो,मदन महतो,ध्रुवचंद्र महतो,विनय कुमार महतो समेत झारखंड व ओड़िसा के आदिवासी कुड़मी समाज के प्रबुद्ध व गणमान्य लोग उपस्थित थे.