मनोहरपुर-सीएचसी में एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित.

मनोहरपुर: मनोहरपुर सीएचसी के सभागार में मंगलवार को इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकरण सुदृढ़ीकरण एवं भी.पी.डी सर्विलेंस पर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया.यह कार्यशाला सिविल सर्जन डॉ.साहिल पाल की अध्यक्षता में हुई.इस कार्यशाला में मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत सभी एएनएम,एमपीडब्लू,बीटीटी,सहियासाथी व् स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया.वहीं प्रशिक्षुओं को डब्लूएचओ संस्था के प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.जिसमें एनआरएचएम के तहत चल रहे कार्यक्रमों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई.साथ ही विशेषकर टीकाकरण सुदृढ़ीकरण,भी.पी.डी सर्विलेंस एवं स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक संचालित करने के बारे प्रशिक्षण दिया गया.इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ.साहिल पाल ने एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों को मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत चल रहे स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों को वेहतर ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया.इस मौके पर मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिल कुमार.बीपीएम यशवंत कुमार,डब्लूएचओ टिम के ट्रेनर समेत मनोहरपुर सीएचसी सर्किल के सभी प्रशिक्षु एएनएम,एमपीडब्लू,बीटीटी,सहियासाथी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.