मनोहरपुर-मारवाड़ी महिला संघ ने धूमधाम से मनाया हरितालिका तीज.

मनोहरपुर: मारवाड़ी महिला संघ की महिला सदस्यों ने शनिवार को सार्वजनिक धर्मशाला में हरितालिका यानी हरियाली तीज,श्रावणी तीज के रूप में धूमधाम से मनाया.इस दौरान महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया तथा झूले का सभी ने आनंद लिया.साथ ही सामूहिक रूप से सुस्वादिष्ठ व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया.इस मौके पर मारवाड़ी महिला संघ की सद्स्यों ने अपनी सामाजिक परंपरा व सामाजिक कार्यक्रमों की भी समीक्षा किया.साथ ही मारवाड़ी संघ की महिलाओं ने अपनी भावी योजनाओं को लेकर रणनीति व रूपरेखा पर भी मंथन किया.इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से मनोहरपुर मारवाड़ी महिला संघ की अध्यक्षा सविता अग्रवाल,पूर्व अध्यक्षा पुष्पा थेबड़ीया,सचिव मंजू हरलालका,कोषाध्यक्ष रेनिका खोवाल,चंचल शाह,अंजना शाह,किरण शाह,मेघा हरलालका,नीतु हरलालका,मीराअग्रवाल,आछी हरलालका समेत मारवाड़ी महिला संघ की सदस्यागण उपस्थित थी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.