मनोहरपुर-बोल बम कांवरियों का जत्था,बाबा धाम के लिए हुए रवाना.

मनोहरपुर:कांवरियों का जत्था देवघर(बाबा धाम) के लिए किया रवाना हुए.शुक्रवार को दोपहर में डाउन जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से टाटानगर एवं वहां से अन्य ट्रेन टाटा छपरा से बाबा धाम के लिए रवाना होंगे.वहीं मनोहरपुर से बोलबम शिवभक्तों का जत्था देवघर बाबा बैजनाथ धाम जाने के लिए दर्जनों से अधिक लोग इस दल में शामिल है.इन सभी कांवरियों के जत्थाओं का नेतृत्वकर्त्ता भोलाशंकर यादव की अगुवाई में किया जा रहा है.भोलाशंकर यादव ने कहा कि सभी कांवरियें कल सुबह सुल्तानगंज से गंगा जल उठा कर के बाबा धाम के लिए पैदल रवाना होंगे.वहीं बाबा धाम जाने से पूर्व कांवरियां का दल संत नरसिंह आश्रम स्थित पातालनाथ महादेव का दर्शन पूजन के बाद अपनी बोलबम यात्रा शुरू किया.बाबा धाम जाने वाले कांवरियों के दल में मुख्य रूप से प्रदीप महतो,पूजा यादव,पंकज यादव,रवि यादव,भारती महतो व मुनि यादव,दिनेश पोद्दार,अनीता देवी समेत दर्जनों कांवरिया बम मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील