मनोहरपुर-बोल बम कांवरियों का जत्था,बाबा धाम के लिए हुए रवाना.

मनोहरपुर:कांवरियों का जत्था देवघर(बाबा धाम) के लिए किया रवाना हुए.शुक्रवार को दोपहर में डाउन जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से टाटानगर एवं वहां से अन्य ट्रेन टाटा छपरा से बाबा धाम के लिए रवाना होंगे.वहीं मनोहरपुर से बोलबम शिवभक्तों का जत्था देवघर बाबा बैजनाथ धाम जाने के लिए दर्जनों से अधिक लोग इस दल में शामिल है.इन सभी कांवरियों के जत्थाओं का नेतृत्वकर्त्ता भोलाशंकर यादव की अगुवाई में किया जा रहा है.भोलाशंकर यादव ने कहा कि सभी कांवरियें कल सुबह सुल्तानगंज से गंगा जल उठा कर के बाबा धाम के लिए पैदल रवाना होंगे.वहीं बाबा धाम जाने से पूर्व कांवरियां का दल संत नरसिंह आश्रम स्थित पातालनाथ महादेव का दर्शन पूजन के बाद अपनी बोलबम यात्रा शुरू किया.बाबा धाम जाने वाले कांवरियों के दल में मुख्य रूप से प्रदीप महतो,पूजा यादव,पंकज यादव,रवि यादव,भारती महतो व मुनि यादव,दिनेश पोद्दार,अनीता देवी समेत दर्जनों कांवरिया बम मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.