मनोहरपुर-श्री शिव महिमा कांवड़िया संघ द्वारा रुद्राभिषेक सह सम्मान समारोह आयोजित.

मनोहरपुर: श्री श्री शिव महिमा कांवड़ियां संघ राउरकेला बिश्रा रोड उड़ीसा के सौजन्य से शुक्रवार को मनोहरपुर रेल परिसर स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.विदित हो कि गोइलकेरा,महादेवसाल शिव मंदिर में सावन माह में जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवड़ियों की कार सेवा में विगत 30 वर्षों से शिव महिमा कांवड़िया संघ द्वारा मनोहरपुर रेल परिसर में निशुलक चिकित्सा शिविर व लंगर आयोजित करते आ रहे है.इसके साथ ही आमंत्रित अतिथियों का भी संस्था की ओर से सम्मानित करने का भी काम करती है.इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आमंत्रित अतिथियों का संस्था की ओर से सम्मानित किया गया.जिसमें राउरकेला एवं मनोहरपुर के आमंत्रित मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के रूप में दीपक मोदी,सुनील शर्मा,शंभु जिंदल,राजु शर्मा,मुकेश मित्तल,शौरभ जिंदल,अर्जुन मित्तल.मुकेश केडिया,तरुण बंसल,प्रद्युमन शर्मा,अमित डागा रिंकु,भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा,मनोहरपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार,आरपीएफ ओसी सुरेंद्र कुमार,जीआरपी ओसी अनिल कुमार सिंह आचार्य पं.विजय पति,विवेकानंद पंडा आदि उपस्थित थे.इस मौके पर संस्था के संस्थापक सह मुख्य आयोजनकर्त्ता ईश्वरदास मित्तल.नंदलाल साह,यदुनंदन साह उर्फ साधुजी,अर्जुन शाह,कमल कौशल.आनंद अग्रवाल,विक्की सिंह,मोनु सिंह,सूरज मिश्रा,पंकज मूलचंदानी,प्रताप सिंह.राजेश जायसवाल, पूजा यादव,राजेश रजक,महेश साहु,जोगेश्वर साहु,पिंकी डागा,शंकर चौहान,संजय सिंह समेत अन्य कारसेवक आदि उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.