मनोहरपुर-थाना में बच्चे की गुमशुदगी को लेकर,परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट.
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना में वीते बुधवार रात को परिजनों के द्वारा गुमशुदा बच्चे की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.गुमशुदा बच्चे का नाम कुणाल कुमार 19 वर्षीय पिता प्रेमकुमार सिंह ग्राम-पो.-थना-मनोहरपुर,ज़िला पश्चिम सिंहभूम का निवासी है.यह बच्चा मंद बुद्धि का है जो कल दिनांक 23.8.2024 यानी बुधवार शाम से लापता है.परिजनों के मुताबिक़ उनका बच्चा कल शाम 6:40 के आसपास राउरकेला-चक्रधरपुर डेमो ट्रेन में बैठकर चक्रधरपुर की ओर चले जाने की सूचना मिली है.वहीं बच्चे की गुमशुदगी से घरवालों का बुरा हाल है.यदी यह बच्चा कहीं दिखाई पड़ता है तो इस नंबर पर सम्पर्क करने की अपील की गई है.सतोष गुप्ता 9835348100अजय प्रजापति, 8521512532अनुराग,7209341501