मनोहरपुर-संत अगस्तीन उच्च विद्यालय का वार्षिक समारोह आयोजित.

मनोहरपुर: संत अगस्तीन दिवस सह स्कूल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को संत अगस्तीन उच्च विद्यालय मनोहरपुर के सभागार में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव व विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डुंगडुंग,मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,विद्यालय के अध्यक्ष सह रेव.एंजेल कंडुलना रेव.प्रेमधान टोप्पो एवं विद्यालय के सचिव अरुण कुमार नाग के संयुक्त कर कमलों से दीपप्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया.इस मौके पर आयोजित स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एकांकी नाटक.देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य,गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.वहीं बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा काफ़ी सराहा गया तथा कार्यक्रमों का आनंद लिया..वहीं मुख्य अतिथि रंजित यादव ने अपने संबोधन में स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है.खेलकूद हो या पढ़ाई उसी अनुरूप आप सभी तैयारी करें.ताकी आप सभी अपने क्षेत्र का नाम रोशन व् राष्ट्र के विकास में अहम् योगदान दें.इस मौके पर विद्यालय के पूर्व प्रधान शिक्षक लिल्यानी देमता,प्रधान शिक्षक संजय डूंगडुंग,सहायक शिक्षक अयोध्या सिंह,सपन कुमार बोस.मंगल मसीह खाखा,बरदानी लुगून,अभिजीत नाग,ग्लोरिया जोजो,प्रेमीअनीता भुइयां,राजकिशोर महतो,अनमोल जोज़ो,थोमस लुगून,इरूश खाखा समेत विद्यालय के छात्र छात्रायें व अभिभावकगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.