मनोहरपुर- बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर,विभाग ने चलाया डोर टू डोर अभियान.

मनोहरपुर: बिजली विभाग के वरीय अधिकारीयों के आदेश पर बुधवार को मनोहरपुर बाजार व आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के द्वारा बकाया बिल वसूली अभियान चलाया.वहीं टीम के द्वारा 2 हजार से ज्यादा बकाया बिजली बिल वाली उपभोक्ताओं के डोर टू डोर बकाया वसूली किया गया.साथ ही दोपहर तक क़रीब( 30,000/.₹.) तीस हज़ार रुपये का कलेक्शन किया गया.तथा बकाया बिल जमा नहीं करने वालों का लाइन काट दिया गया.अभियान के दौरान दर्जनों उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया.मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि विभाग बकाया बिजली बिल कि वसूली को लेकर काफ़ी गंभीर है.तथा प्रतिदिन ऐसा अभियान चलाया जाएगा.बिल नहीं देने वालों पर विभाग द्वारा कड़ी कारवाई की जाएगी.वहीं इस वसूली अभियान में मुख्य रूप से बिजलीकर्मी दिनेश लोहार.नारायण हो अमित कुमार,पत्रस धनवार,सूरज कुमार उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.