मनोहरपुर- बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर,विभाग ने चलाया डोर टू डोर अभियान.

मनोहरपुर: बिजली विभाग के वरीय अधिकारीयों के आदेश पर बुधवार को मनोहरपुर बाजार व आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के द्वारा बकाया बिल वसूली अभियान चलाया.वहीं टीम के द्वारा 2 हजार से ज्यादा बकाया बिजली बिल वाली उपभोक्ताओं के डोर टू डोर बकाया वसूली किया गया.साथ ही दोपहर तक क़रीब( 30,000/.₹.) तीस हज़ार रुपये का कलेक्शन किया गया.तथा बकाया बिल जमा नहीं करने वालों का लाइन काट दिया गया.अभियान के दौरान दर्जनों उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया.मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि विभाग बकाया बिजली बिल कि वसूली को लेकर काफ़ी गंभीर है.तथा प्रतिदिन ऐसा अभियान चलाया जाएगा.बिल नहीं देने वालों पर विभाग द्वारा कड़ी कारवाई की जाएगी.वहीं इस वसूली अभियान में मुख्य रूप से बिजलीकर्मी दिनेश लोहार.नारायण हो अमित कुमार,पत्रस धनवार,सूरज कुमार उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा