मनोहरपुर-सिविल सर्जन का मनोहरपुर सीएचसी का दौरा,बैठक कर सीएचसी प्रभारी को दिया निर्देश.
मनोहरपुर: पश्चिम सिंहभूम ज़िला के सिविल सर्जन डॉ.साहिल पाल ने मंगलवार को मनोहरपुर सीएचसी का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने मनोहरपुर सीएचसी के मरीज़ वार्ड,मेडिसन स्टॉक आदि का निरीक्षण किया.साथ ही सिविल सर्जन डॉ.साहिल पाल ने सीएचसी मनोहरपुर के प्रभारी के संग एक बैठक कर विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा किया तथा सीएचसी प्रबंधन व स्वास्थ्य संबंधी से जुड़े विभिन्न विंदुओं पर चर्चा किया.उन्होंने मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी को इस संबंध में कई दिशा निर्देश दिया.इस बैठक में मुख्य रूप से मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिल कुमार,बीपीएम यशवंत कुमार एवं ज़िला टिम के हेल्थकर्मी उपस्थित थे.