मनोहरपुर-सावन माह की अंतिम सोमवारी को महादेवसाल व विभिन्न शिवालयों में उमड़ी भीड़.हर हर महादेव बोल बम से गुंजा शिवालय.

मनोहरपुर: झारखंड प्रदेश के मिनी बाबा धाम से विख्यात गोईलकेरा महादेवसाल मंदिर व मनोहरपुर,आनंदपुर अंचल क्षेत्र अंर्तगत सावन माह की आठवें व अंतिम सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही बाबा भोले नाथ की जलाभिषेक हेतु शिवभक्तों का तांता लगा रहा.साथ ही शिवालयों में हर हर महादेव,बोल बम से पूरा वातावरण शिवभक्ति से गुंजाइमान हो उठा.इस दौरान अंतिम सोमवारी पर महादेवसाल मंदिर में रुद्राभिषेक एवं विभिन्न पूजा अनुष्ठान एवं भंडारा आदि का आयोजन किया गया.वहीं मनोहरपुर संत नरसिंह आश्रम स्थित पतालेश्वर नाथ महादेव एवं मणिनाथ महादेव,कोलभंगा महादेव,गोपेश्वर महादेव आनंदपुर मुनि टूँगरी महादेव,समीज़ पार्लीपोष झाड़ेंश्वर महादेव एवं छोटानागरा स्थित नगड़ा महादेव आदि शिवालयों में रूद्राभिषेक पूजन समेत विभिन्न पूजा अनुष्ठान व हरिसंकीर्तन,भजन आदि का आयोजन हुआ.तथा शिव भक्ति में लीन श्रधालुओं ने बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख शांति व समृद्धि का कामना किया.सावन माह की अंतिम सोमवारी शिवभक्ति के लिए सर्वोतम:-आचार्य पं. मथुरानंद तिवारी ने बताया कि सावन माह के प्रत्येक सोमवारी को भगवान भोलेनाथ की व्रत पूजन से सुख,समृद्धि और सौभाग्य के साथ साथ हर संकट से मुक्ति मिलती है.किंतु शिव जी कृपा प्राप्त करने के लिए सावन की अंतिम सोमवारी पर सोम प्रदोष का अद्भुत संयोग है.जिसके कारण हर तरह की मनोकामना पुरी की जा सकेगीं.तथा इस दिन सुहागन महिलाओं को भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा आराधना से अखंड सौभाग्य एवं सुख शांति समृद्धि की प्राप्ती होती है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.