मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग टोंटोगढ़ा के समीप सड़क दुर्घटना में दो धायल.एक गंभीर राउरकेला रेफ़र.
मनोहरपुर: छोटानागरा थाना क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर छोटानागरा मुख्य मार्ग पर रविवार को एलपी ट्रक के चपेट में आने से बाईक सवार दो युवक घायल हो गया.इस दुर्घटना में बाईक चालक युवक को गंभीर चोट आई है.जबकी बाईक के पीछे बैठे युवक आंशिक रूप से ज़ख़्मी है.यह घटना मनोहरपुर छोटानागरा मुख्य मार्ग स्थित टोंटोगढ़ा जंगल घाटी के समीप हुई है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ बाइक चालक युवक 24 वर्षीय सचिन महतो व 16 वर्षीय युवक शत्रुघन प्रसाद महतो दोनों ही राउरकेला शिवशंकर नगर ओड़िसा के रहने वाले है.वे दोनों बाईक से राउरकेला से मुर्ग़ामहादेव मंदिर जा रहे थे.तभी विपरीत दिशा से एक आयशर एलपी ट्रक राउरकेला की ओर जा रहा था.उक्त एलपी ट्रक के चपेट में आने से बाईक सवार दोनों युवक घायल हो गया.दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल बाईक चालक युवक सचिन महतो को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया है.वहीं आंशिक रूप से ज़ख़्मी युवक शत्रुघन महतो को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.वहीं इस घटना को लेकर छोटानागरा पुलिस अगेतर कारवाई में जुट गई है.